हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही घंटो में बच्ची के परिजनों को ढूंढ कर, बच्ची को किया परिजनों के सुपुर्द
भगवानपुर। बाजार में अकेले घूम रही दो साल की मासूम बच्ची को दो युवक भगवानपुर थाने ले कर आए। बच्ची छोटी थी इसीलिए वह अपने परिजनों के बारे में कुछ नहीं बता पाई। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को ढूंढ कर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार दानीश अली पुत्र शमशाद निवासी चौल्ली थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व सद्दाम पुत्र कल्लू निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार एक बच्ची को थाने पर लाए। उन्होंने बताया कि यह बच्ची हमें भगवानपुर बाजार में अकेले घूमते हुए मिली, जो रो रही थी जिस पर वे इसे थाने लेकर आये।
जिस पर महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद हे.का. गंगा यादव व महिला होमगार्ड डिम्पल उक्त बच्ची के माता-पिता की तलाश के लिए निकले। दोनों महिला पुलिसकर्मी बच्ची के पिता को ढूंढ कर ले आईं। बच्ची के पिता ने बताया कि वह उनकी बच्ची है। इसका नाम लिवा है, वह खेलते-खेलते घर से बाहर आ गयी थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।