अपराध

कार्रवाईः क्राइम ब्रांच के सिपाही का हत्यारा दबोचा

संवाददाता
हरिद्वार, 1 अक्टूबर। 

हरियाणा के फरीदाबाद में डकैती मामले में दबिश देने हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के आरक्षी को गोली मारने वाले आरेापी को पुलिस गिरफ्रतार कर लिया है। गोली लगने से आरक्षी की रात को ही मौत हो गई थी।

आज एसएसपी हरिद्वार डा- योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि गुरूवार को देर शाम हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली थी कि डकैती के एक मामले में हरिद्वार में बदमाशों की धरपकड़ के लिए आई हरियाणा क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।
डकैती के आरोपी बदमाश के तीन अन्य साथियों को हरियाणा क्राइम ब्रांच द्वारा पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। उनसे पूछताछ के बाद हरिद्वार पुलिस को फरार बदमाश के सम्बन्ध में कुछ जानकारियां हाथ लगी। जिसके बाद गोली चलाने वाले बदमाश को हरिद्वार पुलिस टीम ने सुबह के समय गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अशुं उर्फ मोनू बताया। पुलिस के अनुसार जिस समय अशुं उर्फ मोनू ने पुलिस जवान पर गोली चलायी थी उस समय जवाबी फायरिंग में उसके बायें हाथ की कोहनी पर भी गोली लगी है। इस कारण उसे जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है। बहरहाल हरिद्वार पुलिस ने सभी आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया गया है।
ये हैं आरोपी

आरोपी अंशु

अमित पुत्र वीरेन्द्र, मनीष पुत्र ताराचंद, अभिषेक पुत्र रामचन्द्र व अंशु पुत्र शेषनाग निवासी बलिया उत्तर प्रदेश। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार, 12 हजार 380 रूपये की नगदी, कारतूस व डकैती के दौरान लूटा गया माल भी बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share