उत्तराखण्ड

65 लाख की भालू की पित्ती के साथ एक गिरफ्तार

 

पिथौरागढ़, 01 मार्च।

एसओजी व थाना नाचनी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कक्कड़ सिंह बैण्ड से आगे बागेश्वर होकरा- सामा जाने वाले तिराहे पर चैकिंग करते हुए होकरा की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति दुर्गा सिंह हरकोटिया पुत्र स्व किशन सिंह, निवासी- ग्राम निकिला खलपाता थाना कपकोट जिला बागेश्वर को रोककर चैक किया गया, जिसके पास से 04 अदर भालू की पित्ती बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी, लवराज सिंह पांगती को बुलाया गया। जिनके द्वारा भालू की पित्ती की पहचान की गई। बरामद भालू की पित्ती की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 65,00000/- रुपये (पैंसठ लाख रुपये) लगभग आंकी गई है। आरोपी द्वारा भालू की पित्तियों को नेपाल के रास्ते अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दुर्गा सिंह को वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधि0 1972 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर बरामद भालू की पित्ती सहित वन विभाग के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है।

टीम के सदस्य-
एसओजी टीम-
1-उनि प्रकाश पाण्डे- प्रभारी SOG,
2. कानि मनमोहन भण्डारी,
3. कानि मनीष कुमार,
4. कानि भुवन पाण्डेय,
5. कानि कमल तुलेरा
थाना नाचनी-
1. थानाध्यक्ष- हेम चन्द्र पंत,
2. कानि सूर्य प्रकाश,
3. कानि मुकेश कुमार

वन विभाग टीम
1- लवराज सिंह पांगती- वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी,
2- रमेश सिंह लोधियाल- वन दरोगा गिरगांव,
3- प्रेम राम- वन दरोगा डोर,
4- वन आरक्षी -धर्मेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share